अंग्रेज़

अंग्रेज़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - अँग्रेज़, अँगरेज़

अंग्रेज़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंगलैड देश का निवासी, इंगलिस्तान का रहने वाला आदमी, अँग्रेज़, अँगरेज़

    उदाहरण
    . अंग्रेज़ अपनी छावनी प्रायः पहाड़ी स्थानों पर बनाते थे। . आयो अँगरेज मुलक रै ऊपर। . असिबर अँगरेजै घलि घलि तेजै अरिगन भेजैं सुरपुर को।

अंग्रेज़ के अंगिका अर्थ

अँगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंगलैंड देश का निवासी

विशेषण

  • अँगरेजी

अंग्रेज़ के कन्नौजी अर्थ

अंगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंग्रेज़, इंग्लैंड देश का रहने वाला

अंग्रेज़ के गढ़वाली अर्थ

अँगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गौरवर्णीय ब्रितानियावासी

Noun, Masculine

  • Englishman

अंग्रेज़ के बुंदेली अर्थ

अँगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रिटेन का मूल निवासी

अंग्रेज़ के मगही अर्थ

अंगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंगलैंड देश का निवासी, गोरा

अंग्रेज़ के मालवी अर्थ

अंगरेज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंग्लैंड देश का रहने वाला आदमी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा