a.nguuThaa meaning in braj
अँगूठा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
हाथ या पैर की पहली और सबसे मोटी उँगली
उदाहरण
. आपु गयौ तहाँ जहँ हैं प्रभु परे पालन, कर गहे चरन अँगूठा चचोर।
अँगूठा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- thumb
अँगूठा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मनुष्य के हाथ की सबसे छोटी और मोटी उँगली, पहली उँगली जिससे दूसरा स्थान तर्जनी का है, तर्जनी की बग़ल में छोर पर की वह उँगली जिसका जोड़ हथेली में दूसरी उँगलियों के जोड़ों के नीचे होता है
विशेष
. मनुष्य के हाथ में दूसरे जीवों के हाथो से इस अँगूठे की बनावट में बड़ी भारी विशेषता है। यह बड़ी सुगमता से इधर-उधर फिरता है और शेष चार उँगलियों में से प्रत्येक पर सटीक बैठ जाता है। इस प्रकार यह पकड़ने में चारों उँगलियों को एक साथ भी और अलग-अलग भी सहायता देता है। बिना इसकी शक्ति और सहायता के उँगलियाँ कोई वस्तु अच्छी तरह नहीं पकड़ सकतीं।उदाहरण
. हथफूल पीठ पर करके धर, उँगलियाँ मुंदरियों से सब भर, आरसी अँगूठे में देकर। - मनुष्य के पैर की सबसे मोटी उँगली
अँगूठा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअँगूठा से संबंधित मुहावरे
अँगूठा के अंगिका अर्थ
अंगूठा
संज्ञा, पुल्लिंग
- मनुष्य के हाथ की सबसे छोटी और मोटी अंगूली
अँगूठा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथ या पैर की बड़ी उँगली
अँगूठा के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथ और पैर की सबसे मोटी और अंदर की ओर की पहली उंगली
अँगूठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा