अनहदनाद

अनहदनाद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनहदनाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग का एक साधन, वह नाद या शब्द जो दोनें हाथों के अँगूठों से दोनों कोनों की लवें बंद करके ध्यान करने से अपने ही भीतर सुनाई देता है

    उदाहरण
    . हृदय कलम तै जोति बिराजै । अनहदनाद निरंतर बाजै ।

  • शब्दयोग के अनुसार दोनों कान बंद करने के पश्चात ध्यानमग्न होने पर सुनाई देने वाली ध्वनि

    उदाहरण
    . योगी अनहदनाद सुनने में तल्लीन है ।

  • शब्दयोग के अनुसार दोनों कान बंद करने के पश्चात ध्यानमग्न होने पर सुनाई देने वाली ध्वनि
  • ' अनाहत-नाद '

अनहदनाद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शब्द योग में वह शब्द जो दोनों हाथों से कान बंद करने पर सुनाई देता है, हठयोग में शरीर के छ: चक्रों में एक, इसका शुद्ध रूप है अनाहत नाद

अनहदनाद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'अनाहत'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा