अनहोता

अनहोता के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अनहोता के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसे कुछ न हो, दरिद्र, गरीब, निर्धन

    उदाहरण
    . 'हे सखी तेरी इस अंग न को अच्छे गहने कपड़े चाहिए थे, ये आश्रय कि फुल पत्ते तो अनहोती को है' । शकुंतला, पृ॰ ६९ ।२

  • अनहोना, अलौकिक, अचेंभे का

    उदाहरण
    . पलुही मै होती अनहोती करतु है ।

अनहोता के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दरिद्र गरीब, अलौकिक, आश्चर्य का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा