अनित्य

अनित्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनित्य के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अस्थायी, नाशवान्

Adjective

  • transient.

अनित्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • transient, transitory
  • variable
  • fleeting
  • hence अनित्यता (nf)

अनित्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो सब दिन न रहे, अध्रुव, अस्थायी, चंदरोजा, क्षणभंगुर
  • नश्वर, नाशवान्
  • जो स्वयं कार्यरूप हो और जिसका कोई कारण हो, अत: जो एक सा न रहे, जैसे 'संसार अनित्य है' (शब्द॰)
  • असत्य, झुठा
  • अनिश्चित, संदेहास्पद
  • व्याकरण में एक नियम जो परीक्षण, प्रयोग के योग्य या अनिवार्य नहीं होता, वैकल्पित

अनित्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनित्य के ब्रज अर्थ

अनित्त

विशेषण

  • दे० 'अनित'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा