anjaan meaning in bagheli
अनजान के बघेली अर्थ
विशेषण
- नादान व अबोध, ज्ञान रहित, जिसे अच्छे-बुरे की समझ न हो
अनजान के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- unknown, unacquainted
- ignorant
अनजान के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसे जानकारी न हो, अज्ञानी, अनभिज्ञ, निश्छल, अज्ञ, नासनझ, नादान, सीधा, भोला-भाला
- जिसके बारे में जानकारी न हो, बिना जाना हुआ, जिसे अभी यथेष्ठ ज्ञान या समझ न हो, अपरिचत, अज्ञात
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की लंबी घास जिसे प्राय: भैसें ही खाती हैं और जिससे उनके दूध में कुछ नषा आ जाता है
उदाहरण
. जो भैंस अनजान खाती है उसका दूध नशीला हो जाता है । -
थजना नाम का पेड़, एक प्रकार का वृक्ष
उदाहरण
. राहगीर अनजान की छाया में विश्राम कर रहा है ।
अनजान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअनजान के अवधी अर्थ
विशेषण
- न जाना हुआ
अनजान के कन्नौजी अर्थ
अंजान
विशेषण
- जिसे किसी प्रकार का ज्ञान न हो. 2. जिसके सम्बंध में अभी जानकारी प्राप्त न हुई हो
अनजान के कुमाउँनी अर्थ
अणजाण
विशेषण
- अपरिचित, अनजान, जिसे कुछ पता न हो
अनजान के गढ़वाली अर्थ
अणजाण
विशेषण
- 1, अनजान, अज्ञानी, नादान, नासमझ, 2. अपरिचित
Adjective
- innocent, ignorant, unknown, strange.
अनजान के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- जैसे किसी प्रकार का ज्ञान न हो, जो किसी विषय विशेष का जानकार न हो, जिसके संबंध में अभी जानकारी प्राप्त न हुई हो,
अनजान के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- अज्ञानी , नादान , ना समझ
- अपरिचित , अज्ञात
-
अनजाने , बिना सोचे समझे
उदाहरण
. डगरि गए अनजान ही गह्यो जाइ बन घाट । - एक प्रकार की लम्बी घास
- अजान नाम का पेड़
अनजान के मगही अर्थ
अनजानी, अनजाना
विशेषण
- अपरिचित, जिससे जान पहचान न हो; अज्ञानी, नादान; अज्ञात कुलशील
- दे. 'अनजान'
- दे. 'अनजान'
- दे. 'अनजान'
अनजान के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अनचिन्हार
Adjective
- stranger.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा