anjhaa meaning in hindi
अंझा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नागा, तातील, छुट्टी, काम न करने का दिन
उदाहरण
. अंझा सी दिन की भई संझा सी सकल दिसि गगन लगन रही गरद छवाय है । . मन को मसूसि मनभावन सो रूसि सखी दासिन को दूसि रही रंआ झुकि झंझा सी । सोवै, सुक मोचै, सुक सारिका लचावै चोंचै न रुचिर बानि मानि रहै अंझा सी । . काम में चार दिन का अंजा हो गया (शब्द॰) ।
अंझा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नागा, छुट्टी
अंझा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लोप, बीच में पड़ने वाला अभावात्मक अन्तर, नागा, अवकाश, छुट्टो,
उदाहरण
. उदा. अंझासी दिन की भई।
अंझा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
नागा , लोप
उदाहरण
. अंझा सी दिन की भई संझा सी झलकी आय ।
अंझा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा