ank-patra meaning in hindi
अंक-पत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह पत्र जिसपर किसी परीक्षा में हर एक विषय में अर्जित किए हुए अंक लिखे होते हैं, प्राप्तांक-पत्र
उदाहरण
. मेरा दसवीं का अंकपत्र कहीं खो गया है । - अंक-सूची
- कागज का वह छोटा टुकड़ा जिसपर चिह्न, छाप आदि लगे हों
- शासन द्वारा छापा हुमा कागज का वह टुकड़ा जो कुछ निश्चित मूल्य का तथा इस बात का सूचक होता है कि कर, शुल्क आदि की उतनी रकम चुकती कर दी गई है, जो उस पर अंकित होती है, टिकट (स्टाम्प)
अंक-पत्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a mark-sheet
अंक-पत्र के गढ़वाली अर्थ
अंकपत्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंकों का लेखा-जोखा
Noun, Masculine
- mark-sheet.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा