ankhaanaa meaning in hindi

अनखाना

अनखाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - अँखाना

अनखाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • क्रोध करना, रुष्ट होना, रिसाना

    उदाहरण
    . गई करूण भी इक दिन ऊब । कहा अनखाकर उसने खूब । . कापर नैन चढ़ाए डोलति, ब्रज में तिनुका तोर । सूरदास यशुदा अनखानी यह जीवन धन मोर ।

  • अनखाना

सकर्मक क्रिया

  • अप्रसन्न करना, नराज करना, खिझाना

    उदाहरण
    . उठत सभा दिन मधि सैनापति भीर देखि फिरि आऊँ । न्हात खात सुख करता साहिबी कैसे अनखाऊँ ।

  • किसी अपने के अनुचित या अप्रत्याशित व्यवहार से इतना दुःखी, अप्रसन्न, उदासीन या चुप होना कि उसके बुलाने तथा मनाने पर भी जल्दी न बोलना या मानना
  • अप्रसन्न, नाराज़ होना, ग़ुस्सा होना, क्रोधित होना
  • अप्रसन्न करना

अनखाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to express a sense of acerbity/petulance/dudgeon
  • to express resentment (by words or gestures)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा