a.nkhu.aa meaning in angika
अँखुआ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बीज से फूट कर निकला हुआ कोमल नोकदार जिसमें पहली पत्ती निकलती है, बीज से पहले पहल निकली हुई मुलायम पत्ती, डाभ, कल्ला
अँखुआ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an eyelet
- a paper-fastener
अँखुआ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बीज से फूटकर निकली हुई टेढ़ी नोक जिसमें से पहली पत्तियाँ निकलती हैं , अंकुर
उदाहरण
. खोल खेत में आँख वही अँखुआ कहलाता मिट्टी मुह में डाल फूल अंगों न समाता । - बीज से पहले पहल निकली हुई मुलायम बँधी पत्ती , डाभ , कल्ला , कनखा , कोपल , फुनगी
- बीज में से निकला हुआ पहला छोटा कोमल डंठल जिसमें नये पत्ते निकलते है
- बीज आदि में वह स्थान जहाँ से अंकुर निकलता है
- अंकुर; अंकुरण बिंदु
- कल्ला; डाभ
- पौधे का नया कल्ला
अँखुआ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअँखुआ के अवधी अर्थ
अँखुवा
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंकुर
अँखुआ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पौधे का नया किल्ला, अंकुर
अँखुआ के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कोंपल
अँखुआ के बुंदेली अर्थ
अंखुआ
विशेषण
- पीका
संज्ञा, पुल्लिंग
- अँकुराए दे. अंकुरा
अँखुआ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अंकुर;
उदाहरण
. बीया(बीज) में अँखुआ जामगइल बा।
Noun, Masculine
- sprout.
अँखुआ के मगही अर्थ
संज्ञा
- अंकुर डिब्भी, बीज, अंकुर या गजूर; s(सं. अणु या कण ) चावल या अन्न के टूटे कण; बहुत छोटा भाग या अंश
अँखुआ के मैथिली अर्थ
- बीज वा गाछमे कनोजरि चलबाक स्थल
- काठमे गीरहबाला स्थान
- sprouting/shooting point in seed/plant resembling eye.
- (in wood) knotty point.
अँखुआ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा