ankmaal meaning in braj

अंकमाल

अंकमाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अँकमाल

अंकमाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आलिंगन (भुजाओं में भर कर)

    उदाहरण
    . सूर स्याम सुनि बचन कपट तिय, भरि लीन्ही अॅकमाल। . लोचन बिलोल यौं बिरोचन उए हैं कौल ऊठिलात बोलि अंकमालिका लगावही ।

अंकमाल के हिंदी अर्थ

अँकमाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलिंगन, भेंट, परिरंभण, गले लगना

    उदाहरण
    . सूर स्याम बन तै ब्रज आए जननि लिए अँकमाल। . भगति हेत भगता के चले, अंकमाल ले बीठल मिले।

अंकमाल से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा