अंकुरी

अंकुरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अंकुरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चने की भिगोई हुई घुँघनी

अंकुरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अखुआ, कल्ला, पानी से फुल जाने वाला दाना ( चना, मटर, जो, गेहू इत्यादि)

अंकुरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न के दाने जिसमें अंकुर या गाभ निकले हुए हों, इस प्रकार अन्न की घुघनी

अंकुरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा अंकुर; अंकुरित चना, मूंग आदि अन्न; फुलाया अनाज; घुघनी; विवाह के रस्मों में एक रस्म जिसमें फुलाया चना या मटर बाँटते हैं

अंकुरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खएबा लए भिजाओल दलिहन

Noun

  • peas soaked in water (for eating).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा