अंकुरित

अंकुरित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंकुरित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • sprouted, begun to shoot forth
  • grown

अंकुरित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें अंकुर हो गया हो , अँखुआ आया हुआ , उगा हुआ , जमा हुआ

    उदाहरण
    . सृष्टि बीज अंकुरित प्रफुल्लित सफल हो रहा हरा भरा ।

  • उत्पन्न , निकला हुआ

    उदाहरण
    . अंकुरित तरू पात उकठि रहे जो गात, बनबेली प्रफुलित कलिनी कहर के ।

अंकुरित के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अंकुर आया हुआ

Adjective

  • sprouted.

अंकुरित के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंकुर के रूप में निकला या फूटा हुआ, उत्पन्न, अद्भुत जिसमें से अंकुर निकले हों

अंकुरित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अंकुर-युक्त, अँखुआया हुआ, प्रस्फुटित

    उदाहरण
    . अंकुरित तरु-पात, उकठि रहे जे गात, बन-बेली प्रफुलित कलिनि कहर के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा