a.nkusii meaning in hindi
अँकुसी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
टेढ़ी करके झुकाई हुई लोहे की कील जिसमें कोई चीज़ लटकाई या फँसाई जाए, लग्गी का काँटा, हुक, कंँटिया
उदाहरण
. उसने गिरे हुए कपड़े को अँकुसी से उठाया। -
लोहे का टेढ़ा छड़ जिसको किवाड़ के छेद में ड़ालकर बाहर से आगरी या सिटकिनी खोलते हैं, यह कुंजी का काम देता है
उदाहरण
. ठठेरा अँकुसी से भट्ठी की राख निकाल रहा है। - पीतल या लोहे का एक लंबा छड़ जिसका एक सिर घुमावदार होता है और जिससे ठठेरे भट्ठी की राख निकालते हैं, ठठेरों का एक औज़ार जो लोहे या पीतल का होता है
-
वह छोटी लकड़ी जो फल तोड़ने की लग्गी के सिरे पर बँधी रहती है
उदाहरण
. माली अँकुसी में आम फँसाकर तोड़ रहा है। -
लोहे का एक बित्ता लंबा सूआ जिसका सिरा झुका होता है और जिससे नारियल के भीतर की गरी निकालते हैं, नारियल की गरी निकालने का छोटा औज़ार
उदाहरण
. नारियल वाला अपनी अँकुसी ढूँढ़ रहा है।
अँकुसी के अंगिका अर्थ
अंकुसी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टेढ़ी या कुछ झुकी कील जिसमें कोई चीज़ लटकाई या फँसाई जाती है, कँटिया
- टेढ़ा छड़ जिसको किवाड़ के छड़ में डालकर सिटकनी खोलते हैं
- फल तोड़ने के लिए लग्गी
- भट्ठी से राख निकालने का एक औज़ार
- लोहे की झुकी हुइ कील जो किसी पदार्थ के लटकाने या फँसाने के काम में आती है
अँकुसी के बुंदेली अर्थ
अंकुसी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अंकुश के आकार की कोई छोटी चीज़
- कोई चीज़ टांगने या फँसाने का छोटा अंकुड़ा या काँटा
- चूल्हे आदि में से कोयला या राख निकालने की छोटी टेड़ी छड़
- पेड़ से फल तोड़ने की लग्गी
अँकुसी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लग्गी के सिरे पर बाँधी जाने वाली छोटी लकड़ी जिससे पेड़ पर लगे हुए फल तोड़े जाते हैं
उदाहरण
. बिना अँकुसी के उपरवइल्ला अमरूद न टूटी।
Noun, Feminine
- hooked pole, pole with a hook on top used to pluck fruit from trees.
अँकुसी के मगही अर्थ
अंकुसी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा अंकुश
- लग्गी के छोर पर बँधी छोटी लकड़ी जिससे फल आदि तोड़ते हैं
- सिले कपड़ों में लगी हुक
- भट्ठी की आग उसकाने की मुड़ी नोक वाली मूठ लगी छड़
अँकुसी के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फूल या फल तोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाली छोटी काँटेदार छड़ी अथवा हुक
Noun, Feminine
- Small hook or hooked stick used for plucking flowers/ fruits
अँकुसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा