अन्नप्राशन

अन्नप्राशन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अन्नप्राशन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a ceremony marking the occasion when a child is administered non-liquid food (esp. खीर) for the first time

अन्नप्राशन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को पहले-पहल अन्न चटाने का संस्कार, चटावन, पेहनी, पसनी

    विशेष
    . स्मृति के अनुसार छठे या आठवें महीने बालक को और पाँचवें-सातवें महीने बालिका को पहले-पहल अन्न चटाना चाहिए।

    उदाहरण
    . अन्नप्राशन संस्कार से पहले बच्चे का मुख्य आहार उसकी माँ का दूध होता है।

अन्नप्राशन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्नप्राशन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चे को पहली बार अन्न खिलाने की रस्म या संस्कार

अन्नप्राशन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिशु को पहली बार ठोस आहार देने की रस्म

Noun, Masculine

  • ceremony of giving solid food to a baby first time

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा