अंश

अंश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंश के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भाग, टुकड़ा, खण्ड
  • शेयर, हिस्सा
  • एकक, मात्रा
  • दिव्य तत्त्व

Noun

  • part, portion.
  • title in part.
  • degree, extent.
  • a fraction of divinity.

अंश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • part
  • share
  • division
  • fragment
  • ingredient
  • contribution
  • numerator (of a fraction)
  • degree
  • in Linguistics, an element

अंश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भाग , खंड़ , अवयव , अंग
  • दाय या उत्तराधिकार का भाग , हिस्सा , बखरा , बांटा
  • भाज्य अंक
  • भिन्न की लकीर के ऊपर की संख्या
  • चौँथा भाग
  • सोलहवाँ भाग
  • वृत्त की परिधि का ३६० वाँ भाग जिसे इकाई मानकर कोण या चाप का प्रमाण बताया जाता है , विशेष— पृथ्वी की विषृवत् रेखा को ३६० भागों में बाँटकर प्रत्येक विभ जक बिंदु पर से एक एक लकीर उत्तर दक्षिण को खींचते है , इसी प्रकार इन उत्तर दक्षिण लकीरों को ३६० भागों में बाँटकर विभाजक बिंदुओं पर से पूर्व पश्चिम लकीर खीचते हैं , इन उत्तर दक्षिण और पूर्व पश्चिम की लकीरों के परस्पर अंतर को अंश कहते हैं , इसी रीति से राशिचक्र भी ३६० अंशों में बाँटा गया है , राशियों १२ हैं, इससे प्रत्येक राशि प्राय: ३० अंश की होती है , अंश के ६० वें भाग को कला और कल को ६०वें भाग को विकला कहते हैँ
  • कंधा ९
  • सूर्य
  • आदित्यों में से एक, जैसे—अंश- सुता = अर्थात् सूर्य की पुत्री यमुना
  • किसी क रबार का हिस्सा
  • एक ही इकाई या वस्तु के कई अंगों या अवयवों में से हर अंग या अवयव, पूरे या समूचे का कोई खंड, टुकड़ा या भाग, (पाट) जैसे-रक्त भी हमारे शरीर का एक अंश है
  • फायदे का हिस्सा
  • राग वा मुख्य स्वर (संगीत)
  • एक यदुवंशी राजा (को॰)
  • धन, श्रम आदि की वह मात्रा जो व्यक्तिगत रूप से, अलग-अलग या मिलकर किसी कार्य के संपादन में लगाई जाती है, पत्ती, हिस्सा, (शेयर) जैसे-इस व्यापार में चारों भाइयों के समान अंश है
  • दिन (को॰)

अंश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में अंश के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अंश - ਅੰਸ਼

गुजराती अर्थ :

अंश - અંશ

हिस्सो - હિસ્સો

उर्दू अर्थ :

हिस्सा - حصہ

ज़ुज्व - جزو

कोंकणी अर्थ :

वांटो

अंश

कुडको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा