antahpaT meaning in hindi

अंतःपट

  • स्रोत - संस्कृत

अंतःपट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह आवरण पट जो दो व्यक्तियों (वर-वधू या गुरु-शिष्य) को समुचित मुहूर्त के पूर्व संयुक्त करने के पहले डाला जाता है, वह पर्दा जो विवाह के अवसर पर वर और वधू के बीच उनको मिलाने के पहले डाला जाता है, विवाह के अवसर पर वर तथा कन्या के बीच में लगाया जाने वाला वस्त्र विशेष, अंतरपट

    उदाहरण
    . अंतःपट के एक ओर कन्या वरमाला लिए खड़ी है।

  • अंतर्वस्त्र, अँतरौटा

    उदाहरण
    . महीन साड़ी में अंतःपट को पहनना आवश्यक हो जाता है।

  • ऐसी रोक जिससे सामने की वस्तु दिखाई न पड़े

    उदाहरण
    . राम ने बाली को पेड़ के अंतःपट से मारा।

  • वह वस्तु जिससे किसी वस्तु आदि को आच्छादित किया जाए या ढकने की वस्तु

    उदाहरण
    . अंतःपट से वस्तुएँ सुरक्षित रहती हैं।

अंतःपट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा