antarliin meaning in hindi

अंतर्लीन

अंतर्लीन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतर्लीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मग्न, भीतर छिपा हुआ, डूबा हुआ, गर्क, विलीन
  • आत्मलीन; अपने में मगन रहने वाला; ख़यालों में खोया रहने वाला
  • तन्मय, ध्यान मे मग्न
  • जिसका मुख या प्रवृत्ति अंदर की ओर हो, अर्थात् जो अपने ही विचारों में सुख-संतोष का अनुभव करता हो
  • भीतर छिपा हुआ
  • अंतर्मनस्क; ध्यानमग्न; तल्लीन, जैसे- विचारों में अंतर्लीन
  • छिपा हुआ
  • जो किसी कार्य या विषय में लीन या पूरी तरह से लगा हुआ हो

अंतर्लीन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतर्लीन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • self-engrossed, absorbed
  • latent

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा