antarmukh meaning in maithili
अंतर्मुख के मैथिली अर्थ
विशेषण
- आत्मलीन रहबाक प्रवृानबाला
Adjective
- introvert.
अंतर्मुख के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- introvertive
अंतर्मुख के हिंदी अर्थ
अंतरमुख
विशेषण
-
जिसका मुख भीतर की ओर हो, भीतर मुँहवाला, जिसका छिद्र भीतर की ओर हो
उदाहरण
. बरनै दीनदयाल मिलै नहिं बाहर टेरे । अंतरमुख ह्वै ढूंढ़ सुगंध सबै घट तेरे । . यह फोड़ा अति कठोर ओर अंतर्मुख होता है । -
जिसका मुँह भीतर की ओर हो
उदाहरण
. अंतर्मुख कछुए की तरह अपनी इंद्रियों को समेटने वाला व्यक्ति ही परात्मा से साक्षात्कार कर सकता है । -
जिसकी वृत्ति बहिर्मुख न हो, अपने ही विचारों और कल्पनाओं में तल्लीन रहनेवाला
उदाहरण
. 'वह अंतर्मुख और आत्मरत था' । - जिसका मुंह अंदर की ओर हो, भीतर की ओर उन्मुख, आंतरिक ध्यानयुक्त
क्रिया-विशेषण
- भीतर की और प्रवृत्त , जो बाहर से हटकर भीतर ही लीन हो
संज्ञा
-
एक प्रकार की कैंची जिसकी नोक अंदर की ओर मुड़ी होती है
उदाहरण
. अंतर्मुख का उपयोग चीर-फाड़ के काम में होता है । - एक जन्तु जिसकी पीठ पर ढाल की तरह का कड़ा कवच होता है
अंतर्मुख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा