antarpaT meaning in hindi

अंतरपट

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंतर्पट

अंतरपट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्दा, आड़, ओट

    उदाहरण
    . उघरेहूँ अंतरपट राखत अगने गुनहि गहौ।

  • विवाह के समय वर और वधू के बीच आड़ करने वाला पर्दा

    विशेष
    . विवाह मंडप में यम की आहुति के समय अग्नि और वर-कन्या के बीच में एक पर्दा डाल देते हैं जिसमें वे दोनों उस आहुति को न देखें, इस परदे को अंतरपट कहते हैं।

  • दुराव, छिपाव, भेद
  • धातु या औषध को फूँकने के पहले उसकी लुगदी या संपुट पर गीली मिट्टी के लेप के साथ कपड़ा लपेटने की क्रिया, कपड़मिट्टी, कपड़ौरी, कपरौठी
  • गीली मिट्टी का लेप देकर लपेटा हुआ कपड़ा
  • ढकने वाली चीज़ (आच्छादन, आवरण आदि)

अंतरपट से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा