antarpaT meaning in hindi
अंतरपट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पर्दा, आड़, ओट
उदाहरण
. उघरेहूँ अंतरपट राखत अगने गुनहि गहौ। -
विवाह के समय वर और वधू के बीच आड़ करने वाला पर्दा
विशेष
. विवाह मंडप में यम की आहुति के समय अग्नि और वर-कन्या के बीच में एक पर्दा डाल देते हैं जिसमें वे दोनों उस आहुति को न देखें, इस परदे को अंतरपट कहते हैं। - दुराव, छिपाव, भेद
- धातु या औषध को फूँकने के पहले उसकी लुगदी या संपुट पर गीली मिट्टी के लेप के साथ कपड़ा लपेटने की क्रिया, कपड़मिट्टी, कपड़ौरी, कपरौठी
- गीली मिट्टी का लेप देकर लपेटा हुआ कपड़ा
- ढकने वाली चीज़ (आच्छादन, आवरण आदि)
अंतरपट से संबंधित मुहावरे
अंतरपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा