antaryaamii meaning in hindi
अंतर्यामी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
भीतर की बात जाननेवाला, हृदय की बात का ज्ञान रखने वाला
उदाहरण
. जो अंतर्यामी, वही इसे जानेगा । . किसने तुमको अंतर्यामिनि बतलाया उसका आना ?—वीणा, पृ॰ ५८ । २ - अंत:करण में स्थित होकर प्रेरणा करनेवाला, चित्त पर दबाव य अधिकार रखनेवाला
-
अंतःकरण या मन की बात जानने वाला
उदाहरण
. मेरे अंतर्यामी घनिष्ठ मित्र से कुछ भी छिपा नहीं है । -
भीतर तक पैठनेवाला, भीतर पहुँच रखनेवाला
उदाहरण
. वाण के सांश्कृत्कि अध्ययन का अंतर्यामी सूत्र कुछ गहराई तक उनके शास्त्र में पेठने पर हमारे हाथ आया—हर्ष॰ पृ॰ २ । -
सबके मन में रहने और सबके मन की बात जानने वाला (ईश्वर, सिद्ध पुरुष आदि के लिए प्रयुक्त)
उदाहरण
. ईश्वर अंतर्यामी हैं ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
- धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
- धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
अंतर्यामी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंतर्यामी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- pervading the interior or inner self
- (nm) the Supreme Spirit
अंतर्यामी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- आनक हदयक वात जननिहार
Adjective
- knowing other's feeling, immanent.
अंतर्यामी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा