अंतर्यामी

अंतर्यामी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतर्यामी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आनक हदयक वात जननिहार

Adjective

  • knowing other's feeling, immanent.

अंतर्यामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • pervading the interior or inner self
  • (nm) the Supreme Spirit

अंतर्यामी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • भीतर की बात जाननेवाला, हृदय की बात का ज्ञान रखने वाला

    उदाहरण
    . जो अंतर्यामी, वही इसे जानेगा । . किसने तुमको अंतर्यामिनि बतलाया उसका आना ?—वीणा, पृ॰ ५८ । २

  • अंत:करण में स्थित होकर प्रेरणा करनेवाला, चित्त पर दबाव य अधिकार रखनेवाला
  • अंतःकरण या मन की बात जानने वाला

    उदाहरण
    . मेरे अंतर्यामी घनिष्ठ मित्र से कुछ भी छिपा नहीं है ।

  • भीतर तक पैठनेवाला, भीतर पहुँच रखनेवाला

    उदाहरण
    . वाण के सांश्कृत्कि अध्ययन का अंतर्यामी सूत्र कुछ गहराई तक उनके शास्त्र में पेठने पर हमारे हाथ आया—हर्ष॰ पृ॰ २ ।

  • सबके मन में रहने और सबके मन की बात जानने वाला (ईश्वर, सिद्ध पुरुष आदि के लिए प्रयुक्त)

    उदाहरण
    . ईश्वर अंतर्यामी हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है
  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है

अंतर्यामी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा