अंतस्

अंतस् के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतस् के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the conscience, mind, psycne

अंतस् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति, अंतःकरण, मन, हृदय, चित्त मानस

    उदाहरण
    . तुही मानवं देव दानं सिधानं। तुही कोटि ब्रह्मादि अंतस् समानं। . काया की न छाया यह केवल तुम्हारी द्रुम ! अंतस् के मर्म का प्रकाश यह छाया है ।

  • प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति

विशेषण

  • 'अतर्' शब्द का समासगत रूप

    विशेष
    . अंतस्कल, अंतस्तप्त आदि समासगत शब्दों में प्रयोग होता है।

अंतस् के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंतस् के बघेली अर्थ

अन्तस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय, आत्मा, दिल, भीतर से

अंतस् के बुंदेली अर्थ

अंतस, अन्तस

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हृदय से

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा