antevaasii meaning in english
अंतेवासी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a resident pupil, pupil who stays in his guru's ashram
अंतेवासी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरु के पास रहने वाला शिष्य या चेला, गुरुकुल का विद्यार्थी, छात्रावास में रहने वाला विद्यार्थी
उदाहरण
. प्राचीनकाल में अंतेवासियों को ही शिक्षा सुलभ थी। -
ग्राम के बाहर रहने वाला व्यक्ति, चांडाल, अंत्यज
उदाहरण
. आचार्य और अंतेवासी अर्थात् पढ़ाने और पढ़ने वाले दोनों ही उस आदर्श से प्रेरित होते हैं। -
गाँव के बाहर रहने वाला वर्ग या समाज
उदाहरण
. अंतेवासी कभी-कभी गाँव भी आ जाते हैं। -
किसी कारख़ाने या कार्यालय में आगे चलकर नौकरी पाने की आशा में काम करने वाला प्रशिक्षु
उदाहरण
. अंतेवासी कोअपनी योग्यता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
विशेषण
-
पास या साथ रहने वाला
उदाहरण
. नित्य अंतेवासी आत्मा से हम प्रायः अपरिचित रहते हैं। -
जो गुरुकुल में रहता हो
उदाहरण
. कृष्ण ने अंतेवासी विद्यार्थी बनकर ज्ञान प्राप्त किया। -
किसी स्थान आदि के अंदर रहने वाला
उदाहरण
. केंचुआ एक अंतेवासी प्राणी है।
अंतेवासी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअंतेवासी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा