अँटिया

अँटिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - अंटिया, अंटिया

अँटिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास, पुआल, खर या पतली लकड़ियों आदि का बँधा हुआ छोटा पूला या गट्ठर, गठिया, पूली

    उदाहरण
    . बच्ची सिर पर अँटिया लेकर जा रही है।

  • छोटा गट्ठा

    उदाहरण
    . दादी ने अँटिया खोलकर दस रुपए दिए ।

  • किसी वस्तु की थोड़ी राशि जो एक में ठीक प्रकार से बँधी हो, जैसे—सूत की अँटिया

अँटिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अँटिया के कन्नौजी अर्थ

अंटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सीढ़ी जहाँ दीवार पर टिकी होती है, उसके ऊपर बना छोटा-सा दरवाज़ा

अँटिया के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फ़सल काटने की मज़दूरी का एक भाग जो एक मुट्ठी में अँटे

अँटिया के बुंदेली अर्थ

अंटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत की लच्छी

अँटिया के मगही अर्थ

अंटिआ, अंटिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुआल, घास आदि का पुल्ला, बंधा मुट्ठा, धान, मडुआ आदि के बिचड़े का पुल्ला
  • आँट में आ सकने भर की वस्तु, आँटी
  • पवनियाँ को दिया जाने वाला पाँजा, मांगन
  • अन्न झाड़ने के बाद की पुआल की आँटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा