अंटि

अंटि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अंटी

अंटि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर के ऊपर धोती की लपेट की गाँठ
  • अधिकार में रखना, स्वामित्व
  • अंगुलियों के बीच की जगह, तर्जनी पर माध्यमा को चढ़ाने से बनने वाली मुद्रा
  • सूत या रेशम की गुंडी
  • सूत लपेटने का साधन-चीं की लकड़ी
  • मन, हृदय, स्मृति
  • कुश्ती का दाँव

Noun, Feminine

  • knot of the lion-cloth above waist; space between the fingers, gesture or pose of the fore finger and the middle finger; spool of cotton or silk thread; trick of wrestling

अंटि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fold of the loin cloth on the waist
  • space between any two fingers of a hand
  • a spool
  • knot

अंटि के हिंदी अर्थ

अंटी, अँटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो उँगलियों के बीच का स्थान, अंतर, घाई

    उदाहरण
    . मेरी अंटी में फोड़ा हो गया है।

  • धोती की वह लपेट जो कमर पर होती है और जिसमें पैसा भी रखते हैं, गाँठ, मुर्री

    उदाहरण
    . उसने सारा पैसा अपनी अंटी में रखा और चल पड़ा।

  • एक दूसरे पर चढ़ी हुई एक ही हाथ की दो उँगलियाँ, तर्जनी के ऊपर मध्यमा को उँगली को चढ़ाकर बनाई हुई मुद्रा, डोड़ैया, डड़ोइया

    विशेष
    . इसका चलन लड़कों में है। जब कोई लड़का किसी अपवित्र वस्तु या अंत्यज से छू जाता है तब उसके साथ के और लड़के उँगली पर उँगली चढ़ा लेते हैं जिसमें यदि वह उन्हें छू ले तो छूत न लगे और कहते हैं कि दो बाल की अंटी काला वाला छू ले।

    उदाहरण
    . लोग बुरे प्रभाव से बचने के लिए अंटी करते हैं।

  • सूत या रेशम की लच्छी, लच्छा, अट्टी

    उदाहरण
    . दीदी ने मेज़पोश पर कढ़ाई करने के लिए आठ अंटी रेशमी धागे ख़रीदे।

  • वह लकड़ी की वस्तु जिस पर सूत लपेटते हैं, सूत की आँटी बनाने का एक उपकरण, अटेरन

    उदाहरण
    . श्याम ने बाज़ार से एक नई अंटी ख़रीदी।

  • विरोध, बिगाड़, लड़ाई, शरारत
  • कान में पहनने की छोटी बाली जिसे धोबी, कछी, कहार आदि जाति के मर्द पहनते हैं, मुरकी, छोटी बाली
  • कपड़े, डोरे आदि का सिरा मरोड़कर लगाई हुई गाँठ

    उदाहरण
    . रस्सी की अंटी खुलते ही उसकी ऐंठन चली गई।

  • (लाक्षणिक) मन की गाँठ
  • जेब, ख़लीता
  • कुश्ती का एक दाँव

अंटि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अंटि से संबंधित मुहावरे

  • अंटी चढ़ाना

    अपने मतलब पर लाना, वश में करना, अपने दाँव पर लाना

  • अंटी पर चढ़ाना

    अपने दाँव में लाना

  • अंटी मारना

    जुआ खेलते समय (बेइमानी से) उंगलियों में कौड़ी छिपा रखना, चालाकी से कोई बीज छिपा या दबा लेना, वह मुद्रा जिसमें हाथ की उंगली पर दूसरी उंगली चढ़ी हो, कमर पर पड़ने वाली धोती की लपेट जिसमें लोग रूपये पैसे रखते हैं, सूत आदि की नच्छी, मन में पड़ने वाली गाँठ-आंट, कुश्ती का एक पंच,

  • अंटी रखना

    छिपा रखना , दबा रखना , प्रगट न ह ने देना

अंटि के अंगिका अर्थ

अंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती की गाँठ या लपेट जो कमर बँधी रहती है जिसमें कुछ लोग पैसा रखते हैं

अंटि के अवधी अर्थ

अंटी, अन्टी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती का वह ऐंठा हुआ भाग जो कमर के ऊपर चारों ओर बँधा हो, रुपया रखने का स्थान, कोष (क्योंकि देहाती प्रायः इसी स्थान पर नक़द रुपए-पैसे रखते हैं)
  • पास में पैसा रखने की थैली

अंटि के कन्नौजी अर्थ

अंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो उँगलियों के बीच की हुआ जगह
  • हाथ की वह मुद्रा जिसमें एक उँगली दूसरी उँगली पर चढ़ी हो
  • कमर पर पड़ने वाली धोती की लपेट जिसमें रुपए-पैसे रख लेते हैं
  • मन में पड़ने वाली गाँठ
  • कुश्ती का एक प्रसिद्ध दाँव

अंटि के कुमाउँनी अर्थ

अँटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती की कमर की लपेट के भीतर की गाँठ जिसमें सिक्के आदि रखे जाते हैं, अंटी, टेंट

अंटि के बज्जिका अर्थ

अंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पॉकेट, जेब

अंटि के बुंदेली अर्थ

अंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती की कमर की लपेटन, गाँठ, धोती के फेंटा की दुपट
  • खेलने की छोटी गोली
  • रस्सी की ऐसी लपेट कि वह आधार वस्तु पर से खिसके नहीं

अंटि के मगही अर्थ

अंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा अंटा
  • धोती की कमर पर लिपटे भाग की गाँठ
  • सूत उतारने का अटेरन
  • एक प्रकार की हल्की चादर

अंटि के मैथिली अर्थ

अण्टी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आभूषणों को गूँथने में उपयोग की जाने वाली छोटी घुमावदार रील

Noun, Feminine

  • Small winding reel used in entwining ornaments

अंटि के मालवी अर्थ

अंटी, अन्टी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर के पास की धोती की लपेट जिसमें रुपए-पैसे बँधे हों

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर में खोंसने का वह पल्लू जिसमें रुपए-पैसे बाँध गाँठ लगाकर कमर में खोंस लिया जाता है
  • खेलने की गोली

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा