anTii maarnaa meaning in bundeli
अंटी मारना के बुंदेली अर्थ
- जुआ खेलते समय (बेइमानी से) उंगलियों में कौड़ी छिपा रखना, चालाकी से कोई बीज छिपा या दबा लेना, वह मुद्रा जिसमें हाथ की उंगली पर दूसरी उंगली चढ़ी हो, कमर पर पड़ने वाली धोती की लपेट जिसमें लोग रूपये पैसे रखते हैं, सूत आदि की नच्छी, मन में पड़ने वाली गाँठ-आंट, कुश्ती का एक पंच,
अंटी मारना के अँग्रेज़ी अर्थ
- to swindle
अंटी मारना के हिंदी अर्थ
- जुवा खेलते समय कौड़ी को उँगलियों के बीच में छिपा लेना
- आँख बचाकर धीरे से दूसरे की वस्तु खिसका लेना, धोखा देकर कोई चीज़ उड़ा लेना
- तराजू की डाँड़ी को इस ढंग से पकड़ना कि तौल में चीज़ कम चढ़े, कम तौलना, डाँड़ी मारना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा