अन्तकाल

अन्तकाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अन्तकाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंत समय, मृत्यु, इंतक़ाल, अंतर

    विशेष
    . नतर, नन्तर, नहीं तो, अन्यथा, 'तुम आज आओ अंतर भोव में नि मिलू' तुम आज आओ नहीं तो मैं कल नहीं मिलूगा, इसका समानार्थी नतर या नतैर भी हैं, मराठी नन्तर

अन्तकाल के हिंदी अर्थ

अंतकाल, अंतिकाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंतिम समय, मरने का समय, आख़िरी वक़्त

    उदाहरण
    . गुर परसादै भिष्या षाइबा, अंतिकालि न होइगी भारी। . घर घर मंतर देत फिरत है महिमा के अभिमाना। गूरू सहित सीष सभ बूड़े अंतकाल पछि- ताना।

  • आसन्न मृत्यु के क्षण, मरने की घड़ी, मरणबेला
  • बहुत पुराना समय या अति प्राचीन काल
  • किसी वस्तु, कार्य, व्यक्ति आदि का अंतिम समय

    उदाहरण
    . बहुत टिक गई यह छतरी और अब इसका अंतकाल आ चुका है

  • समाप्ति और नाश का समय

अन्तकाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्तकाल के अवधी अर्थ

अंतकाल

  • मृत्यु का समय, अकाल

अन्तकाल के कन्नौजी अर्थ

अंत काल

  • अंतिम समय, मृत्यु

अन्तकाल के मगही अर्थ

अंत काल

संज्ञा

  • जीवन का अंतिम समय, मरणकाल, देहांत का समय

अन्तकाल के मालवी अर्थ

अंतकाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृत्यु, मौत, अंतिम समय

अंतकाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा