अंतरण

अंतरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अंतरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • spacing
  • shifting
  • devolution
  • handing over

अंतरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यवधान डालना, निगूहन
  • किसी अधिकारी या कर्मचारी को एक विभाग या स्थान से दूसरे विभाग में या स्थान पर भेजा जाना, बदली, तबादला, स्थानांतरण
  • धन या रक़म का एक खाते या मद से दूसरे खाते या मद में डाला जाना, धन का एक खाते से दूसरे खाते में जाने की क्रिया

    उदाहरण
    . मैंने बैंक में अंतरण के लिए अर्जी दे दी है।

  • किसी वस्तु या संपत्ति का दान, विक्रय आदि के द्वारा एक स्वामी के हाथ से निकलकर दूसरे स्वामी के हाथ में जाना, धन-संपत्ति आदि के स्वामित्व बदलने की क्रिया, हस्तांतरण

    उदाहरण
    . पिता की संपत्ति का अंतरण अब आवश्यक हो गया है।

  • अंतर दिखाने या रखने के लिए पदार्थों के बीच में कुछ जगह छोड़ना

अंतरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान परिवर्तन

Noun, Masculine

  • transfer

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा