anubandh meaning in english
अनुबंध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- contract
- addendum
- appendage
- stipulation
- suffix
अनुबंध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आपस में या एक-दूसरे को साथ बाँधने वाला तत्व या संबंध, बंधन, लगाव
उदाहरण
. प्रेम का अनुंबंध प्राणी की स्वाभाविक प्रकृति है। -
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला निश्चय, समझौता, संविदा, क़रार, इक़रारनामा
उदाहरण
. दोनों पक्षों के बीच यह अनुबंध हुआ कि वे एक दूसरे के मामले में दख़ल नहीं देंगे। -
वह लेखन या दस्तावेज़ जिसमें समझौता लिखा हो
उदाहरण
. अनुबंध पर अनुबंधकों ने हस्ताक्षर किए। - अंगों, जीवों, वस्तुओं आदि में आवश्यक और अनिवार्य रूप से होने वाला घनिष्ठ पारस्परिक संबंध
- अविच्छिन्न क्रम, आगा-पीछा, सिलसिला, जैसे—किसी कार्य को करने पहले उसका आगा-पीछा सोच लेना चाहिए
- किसी के वंश में उत्पन्न, वंशज, अनुवंश
- होने वाला शुभ या अशुभ परिणाम, फल
- उद्देश्य, इरादा, नीयत
- गौण वस्तु, पूरक, अप्रधान वस्तु
- वाद-विवाद या विषय-वस्तु को जोड़ने वाली कड़ी, वेदांत का एक अनिवार्य तत्व या अधिकरण
- अपराध, त्रुटि
- पारिवारिक भार या स्नेह
- पिता या गुरु के पथ का अनुसरण करने वाला बालक
- आरंभ, श्रीगणेश
- मार्ग, उपाय
- तुच्छ या नगण्य वस्तु
-
मुख्य रोग के साथ उत्पन्न अन्य विकार, प्यास, तृषा
उदाहरण
. मुख्य रोग के निवारण से अनुबंध का निवारण भी हो जाएगा। -
वैद्यक के अनुसार वात, पित्त और कफ में से वह जो किसी समय विशेष में अप्रधान हो
उदाहरण
. वैद्य जी ने अनुबंध को भूख न लगने का कारण बताया । -
पाणिनीय व्याकरण में गुण, वृद्धि, प्रत्याहार आदि के लिए उपयोगी एक सांकेतिक वर्ण जो प्रत्यय में रहता है
उदाहरण
. माहेश्वरी सूत्र के ण्, ञ्, ङ् आदि अनुबंध कहलाते हैं। -
किसी विषय की सब बातों का विवेचन
उदाहरण
. पुस्तक के अंतिम पन्ने में अनुबंध लिखा हुआ है। - वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
- देखा-देखी किया जानेवाला कार्य, अनुसरण
- प्रकरण
अनुबंध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअनुबंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअनुबंध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअनुबंध के मैथिली अर्थ
अनुबन्ध
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारस्परिक बंधन, प्रेम, आसक्ति, मेल-जोल
- क़रार, संविदा
Noun, Masculine
- attachment, love; amity, mutual relation
- contract, agreement
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा