anubandh meaning in maithili
अनुबन्ध के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पारस्परिक बंधन, प्रेम, आसक्ति, मेल-जोल
- क़रार, संविदा
Noun, Masculine
- attachment, love; amity, mutual relation
- contract, agreement
अनुबन्ध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- contract
- addendum
- appendage
- stipulation
- suffix
अनुबन्ध के हिंदी अर्थ
अनुबंध
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आपस में या एक-दूसरे को साथ बाँधने वाला तत्व या संबंध, बंधन, लगाव
उदाहरण
. प्रेम का अनुंबंध प्राणी की स्वाभाविक प्रकृति है। -
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला निश्चय, समझौता, संविदा, क़रार, इक़रारनामा
उदाहरण
. दोनों पक्षों के बीच यह अनुबंध हुआ कि वे एक दूसरे के मामले में दख़ल नहीं देंगे। -
वह लेखन या दस्तावेज़ जिसमें समझौता लिखा हो
उदाहरण
. अनुबंध पर अनुबंधकों ने हस्ताक्षर किए। - अंगों, जीवों, वस्तुओं आदि में आवश्यक और अनिवार्य रूप से होने वाला घनिष्ठ पारस्परिक संबंध
- अविच्छिन्न क्रम, आगा-पीछा, सिलसिला, जैसे—किसी कार्य को करने पहले उसका आगा-पीछा सोच लेना चाहिए
- किसी के वंश में उत्पन्न, वंशज, अनुवंश
- होने वाला शुभ या अशुभ परिणाम, फल
- उद्देश्य, इरादा, नीयत
- गौण वस्तु, पूरक, अप्रधान वस्तु
- वाद-विवाद या विषय-वस्तु को जोड़ने वाली कड़ी, वेदांत का एक अनिवार्य तत्व या अधिकरण
- अपराध, त्रुटि
- पारिवारिक भार या स्नेह
- पिता या गुरु के पथ का अनुसरण करने वाला बालक
- आरंभ, श्रीगणेश
- मार्ग, उपाय
- तुच्छ या नगण्य वस्तु
-
मुख्य रोग के साथ उत्पन्न अन्य विकार, प्यास, तृषा
उदाहरण
. मुख्य रोग के निवारण से अनुबंध का निवारण भी हो जाएगा। -
वैद्यक के अनुसार वात, पित्त और कफ में से वह जो किसी समय विशेष में अप्रधान हो
उदाहरण
. वैद्य जी ने अनुबंध को भूख न लगने का कारण बताया । -
पाणिनीय व्याकरण में गुण, वृद्धि, प्रत्याहार आदि के लिए उपयोगी एक सांकेतिक वर्ण जो प्रत्यय में रहता है
उदाहरण
. माहेश्वरी सूत्र के ण्, ञ्, ङ् आदि अनुबंध कहलाते हैं। -
किसी विषय की सब बातों का विवेचन
उदाहरण
. पुस्तक के अंतिम पन्ने में अनुबंध लिखा हुआ है। - वह कार्य जो लापरवाही या ग़लत विचार के कारण होता है
- देखा-देखी किया जानेवाला कार्य, अनुसरण
- प्रकरण
अनुबन्ध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअनुबन्ध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअनुबंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा