अनुग्रह

अनुग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुग्रह के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृपा, दया, अनुकंपा

Noun, Masculine

  • favour, grace, mercy

अनुग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • obligation, favour, kindness

अनुग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरे का दुख दूर करने की इच्छा

    उदाहरण
    . कृपा अनुग्रह अंगु अघाई।

  • कृपा, दया, अनुकंपा

    उदाहरण
    . करौ अनुग्रह सोइ बुद्धिरासि सुभ गुन सदन।

  • अनिष्ट निवारण

    उदाहरण
    . संकर दीन दयाल अब, येहि पर होहु कृपाल। साप अनुग्रह होइ जेहि, नाथ थोरेही काल।

  • राज्य या राजा की कृपा से प्राप्त सहायता, सरकारी रिआयत
  • पृष्ठ भाग का रक्षक
  • छोटों पर प्रसन्न होकर उनका किया जाने वाला उपकार, भलाई या हिमायत

अनुग्रह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुग्रह के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृपा, दया, अनुकंपा

    उदाहरण
    . तब करि अनुग्रह बर दियो, जब बरष जुव- तिनि तप कियौ।

  • वरदान

    उदाहरण
    . रिषि अंगिरा साप मोहिं दीन्हौ, भयौ अनुग्रह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा