anujnaa meaning in braj

अनुज्ञा

अनुज्ञा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुज्ञा के ब्रज अर्थ

  • 'अनुग्या'

अनुज्ञा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आज्ञा, हुकम, अनुमति, इजाजत

    उदाहरण
    . माँग अनुज्ञा उमसे मैंने उस उपवन के फल खाए ।

  • एक काव्यालंकार जिसमें दूषित वस्तु में कोई गुण देखकर इसके पाने की इच्छा का वर्णन किया जाय, जैसे,— चाहति हैं हम और कहा सखि, कयों हूं कहूँ पिय देखन पावैं, चेरियै सों जु गुपाल रचे तौ चलौरी सबै मिलि चेरि कहावैं, — रसखाम (शव्द॰),
  • विवाह के प्रसंग में वाग्दान
  • अनुताप, पश्चात्ताप
  • अनुरोध
  • सद्व्यवहार, आनुग्रह

अनुज्ञा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुज्ञा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुज्ञा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा