अनुकरण

अनुकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • imitation
  • emulation
  • mimicry

अनुकरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखा देखी काम, नक़ल, समान आचरण, किसी की विशेषताओं को अपने आचरण में ढालना

    उदाहरण
    . अच्छे लोगों की अच्छी आदतों का अनुकरण उचित है। . आज सोचता हुँ जैसे पदिमनी थी कहती 'अनुकरण कर मेरा'।

  • पीछे आने वाला, वह जो पीछे उत्पन्न हो

    उदाहरण
    . आलंबन उद्दीपन के जे अनुकरण बखाना ते कहिए अनुभावा सब, दंपति प्रीति विधान।

अनुकरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नक़ल

Noun

  • copy, imitation.

अन्य भारतीय भाषाओं में अनुकरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नकल - ਨਕਲ

अनुकरन - ਅਨੁਕਰਨ

गुजराती अर्थ :

अनुकरण - અનુકરણ

नकल - નકલ

उर्दू अर्थ :

पैरवी - پیروی

नक़्ल - نقل

कोंकणी अर्थ :

अनुकरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा