अनुपान

अनुपान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुपान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • औषधि के साथ या उसके ऊपर से खाई जाने वाली वस्तु

अनुपान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • fluid vehicle in medicine

अनुपान के हिंदी अर्थ

अनूपान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु जो ओषध के साथ या उसके ऊपर से खायी जाए,

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने अनुपान न लेने के लिए कहा है।

  • औषधि के साथ या ऊपर से खाई जाने वाली वस्तु

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने अनुपान न लेने के लिए कहा है ।

  • वह पदार्थ जो किसी औषध के अंग-रूप में (उसे ठीक, गणकारी या प्रभावशाली मनपा बनाने के उद्देश्य से) उसके साथ या बाद खाया या पीया जाय

अनुपान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुपान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दवाई के साथ खाने वाला पदार्थ

अनुपान के कुमाउँनी अर्थ

अनोपान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनोपान, दवा के बाद देय वस्तु

अनुपान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दवाई के साथ या पीछे ली जाने वाली खाद्य वस्तु

Noun, Masculine

  • fluid, prevention.

अनुपान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो औषध खाए उपरस पिअल जएबाक वस्तु जे ओहि औषधक अङ्ग होइन आन्छ

Noun

  • liquid to be taken after taking some medicine.

    उदाहरण
    . दूध च्यवनप्राशक अनुपान थिक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा