अनुपम

अनुपम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुपम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उपमा विहीन, बहुत अच्छा अनोखा, अपूर्व

अनुपम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • matchless, unparalleled
  • out and away
  • very good, which cannot be compared to anyone, matchless, incomparable

अनुपम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी किसी से उपमा न दी जा सकती हो, जिसकी बराबरी का और कोई न हो, उपमारहित, अनोखा, बेनज़ीर, उम्दा, बहुत अच्छा या बढ़िया, जिसकी कोई उपमा न हो, बेजोड़, अनूठा, अतुलनीय

    उदाहरण
    . वह अपने आप में अनुपम है। . वाह! क्या अनुपम दृश्य है! . अनुपम शोमाधाम आभूषण थे तारका।

अनुपम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुपम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुपम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उपमा रहित, बेजोड़, दान, बेमिसाल

    उदाहरण
    . सोभित सूर निकट नासा अनुपम अधरनि की अरुनाई।

अनुपम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उपमारहित, बेजोड़

Adjective

  • peerless, unique

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा