अनुराधा

अनुराधा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुराधा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • २७ नक्षत्रों में १७ वाँ नक्षत्र

    विशेष
    . यह सात तारों के मिलने से सर्पाकर दिखाई देता है । यह नक्षत्र बड़ा शुम और मंगलिक माना जाता है ।

    उदाहरण
    . भादौ सुकला छटठ को, जो अनुराधा होय । ताता संवत यों जुड़े, भूखा रहै न कोय (शब्द॰) ।

अनुराधा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • २७ नक्षत्रों में १७वाँ नक्षत्र , यह सात तारों के मिलने से सर्पाकार दिखाई देता है , यह नक्षत्र बड़ा शुभ और मांगलिक माना जाता है

अनुराधा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सतरहम नक्षत्र

Noun

  • 17th constellation; See T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा