अनुराग

अनुराग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुराग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रीति, प्रेम, असक्ति, प्यार, मुहब्बत, लगाव

    विशेष
    . अनुराग वह मनोवृत्ति है जो किसी काम, चीज़, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाए रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है।

  • भक्ति भाव
  • सौहार्द
  • लाल रंग

विशेषण

  • लालिमायुक्त, लाल किया हुआ, लाल

अनुराग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुराग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • love, affection, attachment, fondness

Adjective

  • reddish

अनुराग के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक, सकर्मक

  • प्रेम , प्रीति , आसक्ति , प्यार , मुहब्बत

    उदाहरण
    . तजि तीरथ हरि राधिका तन दुति करि अनुरागु ।

  • भक्तिभाव ; लाल रंग
  • प्रेम करना

    उदाहरण
    . –स्याम बिमुख नर-नारि बृथा सब, कैसे मन इन सौं अनुरागत ।

  • स्वीकार करना

    उदाहरण
    . इस्क दिलदार सों लागा। हमन दिलदर्द अनुरागा।

  • प्रसन्न होना

    उदाहरण
    . झपकौहैं पलनि पिया के पीकलीक लखि झुकि झहराइहूँ न नैक अनुरागे त्यों।

अनुराग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रेम,आसक्ति

Noun

  • love, attachement, fondness; devotion.

अन्य भारतीय भाषाओं में अनुराग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अनुराग - ਅਨੁਰਾਗ

गुजराती अर्थ :

प्रेम - પ્રેમ

आसक्ति - આસક્તિ

उर्दू अर्थ :

मुहब्बत - محبت

इश्क़ - عشق

कोंकणी अर्थ :

अनुराग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा