अनुरोध

अनुरोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनुरोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुकावट, बाधा

    उदाहरण
    . सीधु बिनु, अनुरोध ऋतु के बोध बिहित उपाउ। करत है सोई सोइ समय साधन फलति वचत बनाउ।

  • प्रेरणा, उत्तेजना

    उदाहरण
    . सत्य के अनुरोध से मुझे यह कहना ही पड़ता है।

  • आग्रह, किसी से कुछ करने के लिए नम्रतापूर्वक किया जाने वाला निवेदन, दबाव, विनयपूर्वक किसी बात के लिये हट

    उदाहरण
    . चपरासी ने छुट्टी के लिए अधिकारी से अनुरोध किया। . उसका अनुरोध है कि मैं अँगरेजी भी पढ़ूँ।

  • इच्छापूर्ति करना
  • सम्मान
  • विचार

अनुरोध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनुरोध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • solicitation
  • entreaty
  • hence अनुरोधी (a)

अनुरोध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रुकावट , बाधा

    उदाहरण
    . सोधु विनु, अनुरोध ऋतु के बोध बिहित उपाउ ।

  • प्रेरणा, उत्तेजना
  • आग्रह , दबाब , विनयपूर्वक किसी बात के लिए हठ
  • इच्छापूर्ति करना

अनुरोध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रार्थना, आग्रह

Noun

  • affectionate persuasion, request, supplication.

अनुरोध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा