अनवरत

अनवरत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अनवरत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • लगातार, निरंतर, सतत

    उदाहरण
    . धरत ध्यान अनवरत, पार ब्रह्मादि न पावत।

अनवरत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • continuous, incessant, unremitting

अनवरत के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • बिना विराम के, बिना रुके, बिना क्रम-भंग के, अविराम, निरंतर, लगातार, सतत, अहर्निश, सदैव, हमेशा

    उदाहरण
    . अनवरत उठे कितनी उमंग।


विशेषण

  • निरंतर होने वाला

    उदाहरण
    . अनवरत वर्षा के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

अनवरत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अनवरत के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • निरंतर, लगातार

Adverb

  • uninterruptedly, continuously

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा