anvaT meaning in english
अनवट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see अँधौटी
अनवट के हिंदी अर्थ
अनोट, अनौट
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पैर के अँगूठे में पहनने का एक प्रकार का छल्ला
उदाहरण
. अनवट बिछिया नखत तराई । पहुँचि सकै को पायँन ताइँ। -
पैर के अँगूठे में पहनने का एक छल्ला
उदाहरण
. मैंने बहुत कम लोगों को अनौट पहने देखा है । -
पैर के अँगूठे में पहना जानेवाला छल्ला
उदाहरण
. उसने दाहिने पैर के अँगूठे में अनवट पहन रखा है ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बैलों की आँखों पर बाँधा जाने वाला एक कपड़ा
-
कोल्हू के बैल की आँखों की पट्टी या ढक्कन, ढोका
उदाहरण
. तेली बैल की आँख पर अनवट बाँध रहा है।
अनवट के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पैरों के अंगूठों में पहनने का स्त्रियों का एक गहना
अनवट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक आभूषण जो पैर के अँगूठे में पहना जाता है. 2. कोल्हू के बैल की आँखों की पट्टी या ढक्कन
अनवट के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर के अंगूठे में पहनने का छल्ला, बिछिया, कोल्हू के बैल की आँखो के ढक्कन, ढोका
अनवट के ब्रज अर्थ
अनोट, अनौट
पुल्लिंग
-
पैर के अंगूठे में पहनने का एक प्रकार का छल्ला
उदाहरण
. सुबरन अनवट चरन को बरन करत यह मूल ।
-
अनवट , पैर के अंगूठे में पहना जाने वाला आभूषण
उदाहरण
. देखि करोट सु ऐंचि अनोट जगाइ ले ओट गए गिरिधारी ।
अनवट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा