अन्यथा

अन्यथा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अन्यथा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कथित या प्रस्तुत से भिन्न अथवा विपरीत, उलटा, विरुद्ध, और का और

    उदाहरण
    . मैंने जो कुछ कहा है, उससे अन्यथा नहीं होगा।

  • सत्य या वास्तविक से विपरीत, मिथ्या, असत्य, झूठा

    उदाहरण
    . किएँ अन्यथा होइ नहिं बिप्र श्राप अति घोर।

  • जो प्रकृति, प्रवृत्ति, स्थिति आदि के विचार से किसी के मुक़ाबले में या दूसरे पक्ष में हो

अव्यय

  • नहीं तो, भिन्न स्थिति में

    उदाहरण
    . आप समय पर आइए अन्यथा हमसे भेंट न होगी।

  • दूसरी या विपरीत अवस्था में

संज्ञा

  • वह जो सत्य न हो

अन्यथा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्यथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • contrary, against

Inexhaustible

  • otherwise
  • if not
  • additionally
  • in other ways, contrarily

अन्यथा के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अन्य प्रकार से
  • यदि ऐसा नहीं है

Adverb

  • in other way
  • otherwise, if not so

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा