अप

अप के अर्थ :

अप के ब्रज अर्थ

  • एक अपसर्ग जो शब्दों के पहले लगकर नम्नलिखित अर्थ देता है- अलग या दूर-अपगमन , अनुचित निंद-अपजात, अपव्यय , नीचे या पीछे-अपकर्ष, अपभ्रश , रहित या हीन—अपकरुण, उपभय , आकस्मिक-अपमृत्यु, गुप्त, छिपा या दबा हुआ—अपद्वार , दिशा, प्रकार आदि का उल्लेख निर्देश-उपदेश

पुल्लिंग

  • आप , जल , पानी

    उदाहरण
    . तपमाला जन्हु की सु जपमाला जोगिन की आछी अपमाला या अनादि ब्रह्मबेस की।


सर्वनाम

  • अपने आप , स्वयं

    उदाहरण
    . सकल विश्व अप वस करि मो माया सोहति

अप के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • a Sanskrit prefix denoting—away, off, base, down, deterioration or inferiority
  • as an allomorph of आप in Hindi, it also denotes 'self' as अपकाजी selfish
  • अपस्वार्थी selfish

अप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; प्रत्यय, उपसर्ग

  • उलटा , विरुद्ध , बुरा , हीन , अधिक

    विशेष
    . यह उपसर्ग जिस शब्द के पहले आता है, उसके अर्थ में निम्नलिखित विशेषता उत्पन्न करता है ।—१

  • निषेध , जैसे- अपकार , अपमान
  • अपकृषअट (दूषण) , जैसे—अपकर्म , अपकीर्ति
  • विकृति , जैसे—अपकुक्षि , अपांग
  • विशे- षता , जैसे—अपकलंक , अपहरण
  • एक प्रत्यय जो निषेध, हीनता, अपकर्ष या विकार, दूषण, विकृति, वैपरीत्य आदि का अर्थ प्रकट करता है, जैसे- मान और अपमान, हरण और अपहरण, व्यय और अपव्यय आदि
  • एक उपसर्ग जो शब्दों के पहले लगकर निम्नलिखित अर्थ देता है-(क) अलग या दूर, जैसे अपक्षेप, अपगमन

हिंदी ; सर्वनाम

  • 'आप' का संक्षिप्त रुप जो यौगिक शब्दों में आता है , जैसे—अपस्वार्थि , अपकाजी

    उदाहरण
    . दृगनि के मग लै मोहन कहियाँ । धरि के अप अपने हिय महियाँ ।

  • —अपआप=अपने आप , खुद व खुद

    उदाहरण
    . नाला अपआप सागर हुआ । काहे के कारण रोता है कुवा ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल, पानी

    उदाहरण
    . रज अप अनल अनिल नभ जड़ जानत सब कोई ।

  • असुर, राक्षस
  • बुरे देवता

अप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अप के मैथिली अर्थ

पूर्वसर्ग

  • अधोगति, विचलन, लोप आदिक द्योतक निपात

Preposition

  • Denotes departure, deviation, degradation etc. See below.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा