apaaTav meaning in hindi

अपाटव

  • स्रोत - संस्कृत

अपाटव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवीण न होने की अवस्था या भाव, पटुता का अभाव, अकुशलता, अनाड़ीपन
  • शरीर, मन आदि को अस्वस्थ करने वाली असामान्य अवस्था, अचंचलता, सुस्ती, मंदता
  • कुरूप होने की अवस्था या भाव, कुरूपता, बदसूरती, भद्दापन
  • रोग बीमारी
  • कुछ विशिष्ट प्रकार के फलों, रसों, अन्नों आदि को सड़ाकर उनका भभके से खींचकर निकाला जाने वाला नशीला रस, मद्य, शराब
  • काम करने में अनुत्साह

विशेषण

  • जो प्रवीण न हो, अपटु, अनाड़ी
  • जो किसी कारण से धीमा हो गया हो, अचंचल, सुस्त
  • बुरी शक्ल का, कुरूप, बदसूरत
  • जो किसी रोग से पीड़ित हो, रोगी, बीमार

अपाटव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा