अपद

अपद के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना पैर के रेगनेवाले जंतु, जैसे—साँप, केचुआ, जोंक आदि

    उदाहरण
    . राजा इक पंड़ित पौरि तुम्हारी । अपद दुपद पसु भाषा बूझत अबिगत अल्प अहारी ।

  • अनुचित या अनुपयुक्त पद या स्थान; अनुपयुक्त समय
  • गलन या बुरा स्थान ,
  • आकाश नभोमंड़ल
  • व्याकरण में शब्द जो पदसंज्ञक नहीं है

विशेषण

  • बिना पैर का या बिना पैर वाला, बिना पैर का पादविहीन, बिना पैर का
  • जो किसी ओहदे या पद पर न हो, बिना किसी पद या ओहदे का

क्रिया-विशेषण

  • बिना पद या अधिकार के

अपद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अपद के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसके पैर न हों, बिना पैर का जैसे मछली, साँप आदि

    उदाहरण
    . अपद-दुपद-पसु भाषा बूझत, अविगत अल्प अहारी।

  • स्थान रहित , बिना स्थान का
  • उपाधि रहित, जो किसी पद या ओहदे पर न हो, पदच्युत
  • कर्मच्युत

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुचित या अनुपयुक्त पद या स्थान
  • अनुपयुक्त समय
  • आपदा , आपत्ति

अपद के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण, लुप्त

  • अनवसरमे, अनेर

Adverb, Obsolete

  • out of place, in vain.

    उदाहरण
    . सजनी अपद न मोहि परबोध "हे साख, बिनु अवसरक हमरा एना सान्त्वना नहि देह।

अपद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा