apar meaning in hindi
अपर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो पर या बाद का न हो, पहला
- जिससे कोई पर न हो, पीछे की ओर का, पिछला
- क्रम, श्रेष्ठता आदि के विचार से किसी के उपरांत या बाद में पड़ने वाला, परवर्ती
- जितना हो या हो चुका हो उससे और अधिक या आगे का
-
अन्य, दूसरा, भिन्न, और
उदाहरण
. अपर नाम उड़ुगण बिमल, बसे भक्त उर व्योम। - जिससे बढ़कर या बराबर का अन्य न हो, श्रेष्ठ
-
जो दूसरा या पराया न हो, स्वपक्षीय, अपना
उदाहरण
. को गिनै अपर पर को गिनै । लोह छोह छक्के बरन । - जो पर अर्थात् श्रेष्ठ न हो, अश्रेष्ठ, निकृष्ट, साधारण
- पश्चिम दिशा का, पश्चिमी
- दूर का, दूरवर्ती, जो पास न हो
- किसी दूसरी जाति या वर्ग का, विजातीय
- अधम
संज्ञा, पुल्लिंग
- हाथी का पिछला भाग, जंघा, पैर आदि
- रिपु, शत्रु
- न्यायशास्त्र में सामान्य के दो भेदों में से एक
- भविष्यत् काल या उस काल में किया जाने वाला कार्य
अपर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअपर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअपर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- other, another, different
- later
- latter
- following
- inferior
अपर के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जो पर या बाद का न हो, पहला
- जिससे बढ़कर और कोई न हो, श्रेष्ठ
-
और कोई, अन्य, दूसरा
उदाहरण
. अपर सनेस की न बातें कहि जाति हैं। ३२/३२ - परवर्ती
- किसी दूसरी जाति या वर्ग का, विजातीय
- अधम
अपर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अतिरिक्त
- बाद वाला
Adjective
- additional
- latter, later
अपर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा