अपरिमित

अपरिमित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अपरमिति

अपरिमित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो परिमित न हो
  • जिसकी कोई सीमा न हो , उसीम , बेहद , अपार , अनन्त

    उदाहरण
    . अलख अनंत-अपरिमिति महिमा, कटि तट कसे तूनीर ।

अपरिमित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • measureless
  • limitless
  • enormous
  • infinite
  • indeterminate
  • hence अपरिमिता (nf)

अपरिमित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • इयत्ताशून्य, असीम, बेहद, बेहिसाब

    उदाहरण
    . मानव था साथ उसी के मुख पर था तेज अपरिमित। . संतजी भगवान की अपरिमित लीला का गुणगान कर रहे हैं।

  • असंख्य, अनंत, अगणित

    उदाहरण
    . अपनैं जान मैं बहुत करी। कृपासिंधु, अपराध अपरिमित छमौ सूर तैं सब बिगरी।

अपरिमित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा