अपरिमित

अपरिमित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपरिमित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • इयत्ताशून्य, असीम, बेहद, बेहिसाब

    उदाहरण
    . मानव था साथ उसी के मुख पर था तेज अपरिमित। . संतजी भगवान की अपरिमित लीला का गुणगान कर रहे हैं।

  • असंख्य, अनंत, अगणित

    उदाहरण
    . अपनैं जान मैं बहुत करी। कृपासिंधु, अपराध अपरिमित छमौ सूर तैं सब बिगरी।

अपरिमित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अपरिमित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • measureless
  • limitless
  • enormous
  • infinite
  • indeterminate
  • hence अपरिमिता (nf)

अपरिमित के ब्रज अर्थ

अपरमिति

विशेषण

  • जो परिमित न हो
  • जिसकी कोई सीमा न हो , उसीम , बेहद , अपार , अनन्त

    उदाहरण
    . अलख अनंत-अपरिमिति महिमा, कटि तट कसे तूनीर ।

अपरिमित के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा