apbhaya meaning in hindi

अपभय

अपभय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपभय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय का नाश, निर्भयता, निडर होने की अवस्था
  • व्यर्थ का भय, अकारण भय, अनुचित भय
  • विपत्ति या अनिष्ट की आशंका से मन में उत्पन्न होने वाला विकार या भाव, डर, भय

    उदाहरण
    . अपभय कुटिल महीप ड़राने। . कवहुँ कृपा करि रघुनाथ मोहूँ चितैहौ। विनय करौं अप भय हुते तुम परम हितैही।


विशेषण

  • निर्भय, निडर, जो न ड़रे, जो भयरहित हो
  • वीर, बहादुर

अपभय के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • निर्भयता
  • अकारण भय , अनुचित या व्यर्थ का भय
  • जो भय रहित हो , निर्भय , निडर
  • बहादुर , वीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा