अपेक्षा

अपेक्षा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अपेक्षा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रयोजन, आवश्यकता
  • आकाङ्क्षा
  • आत्मीयता, घनिष्ठता

Noun, Feminine

  • requirement.
  • aspiration.
  • intimacy

अपेक्षा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (generally preceded by की or the relative case) in comparison with

अपेक्षा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकांक्षा, इच्छा, अभिलाषा, चाह

    उदाहरण
    . कौन पुरुष है, जिसे धन की अपेक्षा न हो।

  • किसी पर भरोसा रखने की क्रिया कि अमुक कार्य उसके द्वारा हो सकता है या हो जाएगा, आश्रय, भरोसा, आशा

    उदाहरण
    . पुरुषार्थी पुरुष किसी की अपेक्षा नहीं करते। . हर पिता की अपने पुत्र से यह अपेक्षा रहती है कि वह अपने जीवन में सफल हो।

  • कार्य कारण का अन्योन्य संबंध
  • कई वस्तुओं के गुण, मान आदि के एक दूसरे से कम या अधिक अथवा उनके अच्छे या बुरे होने का विचार, निस्बत, तुलना, मुक़ाबिला

    विशेष
    . इस अर्थ मे यह मात्राभेद दिखाने के लिए व्यवहृत होता है और इसके आगे में लुप्त रहता है।

    उदाहरण
    . बँगला की अपेक्षा हिंदी सरल है। . बात बनाने में पुरुषों की अपेक्षा स्त्री स्वभाव से चतुर होती है।

  • आवश्यक होने की अवस्था या भाव, आवश्यकता, ज़रूरत
  • प्रतीक्षा, इंतज़ार

अपेक्षा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अपेक्षा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अपेक्षा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा